• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | मानव जन जागृति संस्थान जयपुर के तत्वाधान में शाही बाग गार्डन कचौलिया रोड़ चौमूं में हुए सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 26 जोड़ों का अंगूठी सगाई रश्म अदा कर विवाह संपन्न करवाया गया।
सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 स्वामी ओम दास जी महाराज के सानिध्य, संयोजक बंशीधर जाजोरिया, मुख्य अतिथि डॉ.ओमप्रकाश धमोड़ा व अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शंकरलाल कुलदीप के आतिथ्य में आयोजित कार्य क्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक रामलाल शर्मा, भगवान सहाय सैनी पूर्व विधायक स्थानीय जिला परिषद सदस्य , पंचायत समित सदस्य सरपंचगण, चैयरमैन अधिकारी व कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्य क्रम में टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2021 में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान व राष्ट्रीय स्तर पर दसवां स्थान वोटिंग के आधार पर जीत दर्ज करवाने पर श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर चूरू के व्याख्याता रिखा राम तालणिया का मानव जन जागृति संस्थान जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, उपाध्यक्ष मनराज कांटिवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, संगठन मंत्री धर्मेंद्र भूकल व मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत सिंह महरानिया द्वारा सम्मान किया गया ।
साथ ही फकीर चंद दानोदिया व अध्यापक आदेश कुमार तालणिया का भी सम्मान किया गया। कार्य क्रम में हजारों की तादाद में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर समरसता का परिचय दिया। कार्य क्रम का संचालन जयपुर के पवन कुमार ने किया।