• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं। कचौलिया रोड शाही बाग गार्डन में मानव जन जागृति संस्थान के द्वारा मानव समाज (सर्व समाज) के 31 जोड़ों की सगाई, लग्न-टीका व अंगुठी रस्म समारोह श्री श्री 108 ओमदास जी महाराज पीठाधीश्वर सांगलिया धूणी सीकर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान नर्सिंग होम के निदेशक डा. ओमप्रकाश धमोड थे एवं अध्यक्षता दा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कारपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शंकरलाल कुलदीप ने की।
इस दौरान संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत मेहरानियां, प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, उपाध्यक्ष मनराज कांटीवाल, संयोजक बंशीधर जाजोरिया, अध्यक्ष शंकरलाल बबेरवाल, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा ओमदास जी महाराज का 51 किलो की माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्य अतिथि डॉ. ओमप्रकाश धमोड, डॉ. जयंत धमोड, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा, आरएलपी नेता छुट्टन यादव, नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी आदि का 51-51 किलों की माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, पीसीसी सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रूक्ष्मणि कुमारी, जिला पार्षद बीना वर्मा, समाजसेवी जीसी लाखीवाल, सेनि. आईपीएस जीसी राय, यातायात पुलिस निरीक्षक सोनचंद लाडना, बराला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हनुमान बराला, डॉ. दीपिका बराला, डॉ. अभिषेक बराला, बलाई विकास समिति चौमूं के अध्यक्ष धर्मेंद्र घसिया, पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पंवार, महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, पंसस सुनीता वर्मा आदि का भी सम्मान किया गया।
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। ओमदास जी महाराज ने सभी 31 जोड़ों को 1-1 चांदी के सिक्के देकर आशीर्वाद दिए। सांसद सुमेधानंद ने कहां की सभी माता पिता अपने बेटा-बेटी की शादी सम्मेलन में करें एवं बचे हुए पैसों से बच्चों की पढ़ाई में लगाए जिससे बच्चे पढ़ लिख कर उच्च पदों पर पहुंच सके।
सभी अतिथियों ने संस्था की सराहना की। मंच संचालन पवन चलावरिया ने की।
इस अवसर पर विवाह समिति के महासचिव गोपाल लाल बुनकर, कोषाध्यक्ष मुकेश जिन्दल, जोड़ा अध्यक्ष बाबूलाल कांदेला, उपाध्यक्ष मनराज कांटीवाल, संगठन मंत्री धर्मेंद्र भूखल, गोविंदपुरा सरपंच पवन वर्मा, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, पंकज भाटी, पवन वर्मा जेतपुरा, कजोड़मल तडदिया, मनीष बिदावत, राजेश सोगण, रेवड़मल तातीजवाल, राजेंद्र बुनकर सहित हजारों लोग मौजूद थे।