• जागो हुक्मरान न्यूज़
श्रीडूंगरगढ़ | वेदान्त भूषण ,ज्योतिषाचार्य संत श्री मघाराम बीदासरिया का निधन, हजारों लोगो ने किया अंतिम दर्शन किए। शनिवार को अचानक हृदयाघात से संत मघाराम जी का देहांत हो गया जिनके निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर फेल गई।
संत मघाराम जी, श्री श्री 1008 श्री मुक्तस्वरूप जी के परम शिष्य थे। तत्तपश्चात जोधपुर के महंत श्री रामप्रकाश चार्य से ज्योत्ष विद्या को सिखा।
उनकी अंतिम यात्रा श्री डूंगरगढ़ विधानसभा के पैतृक गांव बीदासरिया में निकाली गई। संत श्री के गुरु भाई पूर्णस्वरूप, समाज सेवी राजेंद्र नोसरिया, गणेशाराम मायल, मदन कालवा, सोहन लालअंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा संत के अंतिम दर्शन किए। अंतिम यात्रा में विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।