• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | क्षेत्र के चितलवाना में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित उपखंड स्तरीय सम्मान समारोह 2023 में धर्माराम मेघवाल कॉन्स्टेबल को पुलिस थाना चितलवाना में वांछित मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु सीडीआर (कॉल ड्यूरेशन रिकॉर्ड) का गहनता से विश्लेषण कर गिरफ्तारी करवाने में विशेष भूमिका पर चितलवाना उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
धर्माराम के सम्मानित होने पर सभी मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। ज्ञात रहे कि पूर्व में भी धर्माराम कॉन्स्टेबल के दौरान पदस्थापन पुलिस थाना सांचौर में भी 4 साल की पुलिस सेवा में सराहनीय भूमिका रही थी।
रिपोर्ट – अरविंद डाभी