• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ | शहर के निजी विद्यालय गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला की अध्यक्षता में सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाई गयीं।

बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान ने बोस के जन्म और पारिवारिक जीवन, शिक्षादीक्षा से लेकर आईसीएस तक का सफर, यूरोप प्रवास, फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना, हिटलर से मुलाकात, हरिपुरा कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता, आजाद हिंद फोज का गठन, भारतीय आजादी में सुभाष चन्द्र बोस के योगदान को अतुलनीय बताया।

बोस जयंती पर आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में सुंदर लेखन के लिए 24 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरी किशन खींची, कंचन स्वामी, नीतू शर्मा, पायल शर्मा, अंकिता खींची, सरीता देवी उपस्थित रही। संचालन हिमांशी ढोलवानी ने किया।

रिपोर्ट- एम. आर. मंडीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *