• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | स्टार प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को सुबह 9:00 बजे तारानगर ब्लॉक के सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी/एसएमसी के सदस्य क्षमता संवर्धन एवं एसएमसी/एसडीएमसी के सुदृढ़ीकरण हेतु ब्लाक राजगढ़ के सर्वश्रेष्ठ एसएमसी/एसडीएमसी का अवलोकन करने हेतु 117 सदस्यों का दल रवाना हुआ। राउमावि पुनसीसर, राउमावि भाड़ंग, राउमावि मोरथल, राउमावि पण्डरेऊ टिबा, राउमावि ढाणी आशा, महात्मा गांधी विद्यालय मिखाला के एसएमसी/एसडीएमसी के सदस्य थे।
बस को एसीबीईओ भागचंद, आरपी गोपी राम सारण, रणवीर सिंह शेखू, रामनिवास बेनिवाल प्रधानाचार्य भाड़ंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य सरकार की स्टार प्रोजेक्ट के तहत उक्त भ्रमण दल रवाना हुआ है। इस दौरान कमल नरेश, अनिल कस्वां सहित कई लोग मौजूद रहे। उक्त श्रेष्ठ एसएमसी/एसडीएमसी को गणतंत्र दिवस पर ब्लॉक स्तर पर ₹11000 का नगद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।