• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गांव हुडेरा में रविवार को मेघवाल समाज भवन में अनुसूचित जाति वर्ग के सभी नागरिकों की एक बैठक की गई। जिसमें गांव से पधारे सभी लोगों ने अपनी बात रखी। साथ ही रतनगढ़ से पधारे राउप्रा विद्यालय हुडेरा आथुणा के प्रधानाध्यापक दौलतराम दायमा, गांव में अध्यापन करवा चुके राजेंद्र बाकोलिया, वर्तमान में राउमावि हुडेरा अगुणा में कार्यरत रोहिताश, अध्यापक पुरुषोत्तम शीला, भंवर लाल सांवा, रामकुमार, चंपालाल, ऊंकारा राम, केसरा राम, भगवानाराम, बीरबल राम, लिछमण राम, सोहन राम, सांवताराम, बाबूलाल, बुधाराम, श्यामलाल, छोटू राम सहित समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी की आम सहमति से डॉ अम्बेडकर अनुसूचित समाज उत्थान समिति, हुडेरा की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष- रामकुमार, उपाध्यक्ष- बाबूलाल, सचिव- सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष- ऊंकार राम, कार्यकारिणी सदस्य-छोटू राम, श्यामलाल, चुन्नीलाल, मुकेश, बहादुर, मुकेश/आदुराम, बजरंग लाल, परसाराम, सहीराम, जगदीश कामड़, महावीर को चुना गया।
समिति के व्यवस्थापक- जयराम, नानूराम, संरक्षक- मंगलाराम, केसरा राम बने।
Report- M.R. Mandiwal