• जागो हुक्मरान न्यूज़

श्रीडूंगरगढ़ | उपखंड के लिखमीसर दिखनादा गाँव मे बहुजन समाज जन-जागृति अभियान 2022-23 के तहत सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षणिक मुद्दों पर आयोजित बैठक में बुजुर्ग महिलाओं ने कार्यक्रम संयोजक, सह संयोजक चेतन भारतीय,धर्माराम नायक सहित टीम का पुष्प भेंट कर बड़ा गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र नोसरिया ने कहा बहुजन वर्ग की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कमजोर वर्ग को संगठित करना होगा व उनको अपने हक और अधिकारों के प्रति जागरूक करना होगा।इसलिए हम प्रयासरत है।

धर्माराम नायक ने कहा कि गरीबी कमजोर समाज के लिए घातक है इससे समाज को ऊपर उठने के लिए व्यापार की ओर बढ़ना होगा।
कार्यक्रम के सह-संयोजक चेतन भारतीय ने कहा कि गरीब तबका अभी मुख्यधारा से वंचित है इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए हम राजस्थान के प्रत्येक गाँव में जन-जागृति अभियान के तहत कार्यक्रम कर रहे हैं जिसके दूरगामी परिणाम कारगर साबित होंगे।

कार्यक्रम में श्रवण मेघवाल, चम्पा देवी, सोना देवी, नाथी देवी, मोहनी, कलावती, नथाराम मेघवाल, सुखराम नायक, केशराम गियारिया, धापू देवी, सुखराम भार्गव आशुराम लुहार, विशालाराम गीयारीया, हुकमाराम मेघवाल लिछमण दास स्वामी, रतन दास स्वामी, अनाराम मेघवाल, पूराराम मेघवाल, अमरराम मेघवाल आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *