• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | भव्या फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 29 जनवरी, रविवार को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जगतपुरा-जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह आयोजित होगा।
इस बार 15 देशों का साथ (नेपाल, टोरंटो- कनाडा, सिंगापुर ,शिकागो, मॉरीशस ,लंदन.. )इत्यादि शामिल हैं। इसमें देश, विदेश, प्रदेश की जानी मानी नायाब हस्तियां (साहित्य, कला, समाजसेवा, शिक्षा, फैशन, ज्योतिष, कृषि, नृत्य, संगीत, मीडिया, कुकिंग, पत्रकारिता, जादूगरी, मेडिकल, साइंटिस्ट व् अन्य) शिरकत कर रहीं है।
सेना के जांबाज भूतपूर्व सैनिक नायक उदयवीर सिंह यादव को इस सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। उदयवीर सिंह यादव सेना में सेवा के दौरान दिव्यांग हुए तथा उसके बाद हर कठिन चुनौती का सामना कर आज सभी के लिए प्रेरणा पुंज बने हुए हैं। उदयवीर का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज है तथा इन्हें कई बार इंटरनेशनल और नेशनल सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
Report- JHN