• जागो हुक्मरान न्यूज़
बारां | भामाशाह जमनालाल शर्मा व श्रीमती सुमन शर्मा मुम्बई द्वारा भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला शाखा बारां को 125 स्कुलें पोशाकें भेंट की गई। अकादमी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट बद्रीलाल नागर ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर समाज के शोषित, वंचित एवं कमजोर तबके के बच्चों को अटरू कस्बे में पोशाकें वितरण करने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल निर्मल प्रदेश संयोजक भारतीय दलित साहित्य अकादमी राजस्थान प्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहाँ के भामाशाह समय समय पर अकादमी को सहयोग करते रहते हैं। जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को सहयोग किया जाता है। इससे पूर्व 1000 अनुपयोगी वस्त्रों को इकट्ठा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए थे। कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अजमुद्दीन जिला उपाध्यक्ष बारां, संजय मेघवाल जिला प्रवक्ता बारां, एड.हरीश गालव जिला विधि सलाहकार, देवलाल गुर्जर जिला संगठन मंत्री, प्रेमचंद दिवाकर, देवेंद्र सिरोहिया जिला सलाहकार, दुर्गा शंकर नायक जिला संगठन मंत्री, एड.लोकेश गुर्जर जिला विधि सलाहकार, प्रह्लाद बैरवा तहसील अध्यक्ष, गिरिराज मीणा जिला महामंत्री, लोकेश गोयल जिला प्रचार मंत्री, रामस्वरूप डीलर जिला संगठन मंत्री, सोमेश मण्डवत सदस्य, लक्ष्मीचंद गुर्जर सदस्य, लेखराज सुमन सदस्य, राम लखन शाक्य सदस्य, कवि नाथूलाल मेघवाल जिला सचिव, कवि सूरजमल मेघवाल तहसील अध्यक्ष बारां, मुकेश राठौड़ सदस्य, सुरेंद्र वैष्णव सदस्य, बसंत नायक सदस्य, ताहिर हुसैन सदस्य, बलराम सहरिया सदस्य, महावीर सहरिया सदस्य, मोहिनुद्दीन सदस्य, नितेश निर्मल सदस्य, भूपेंद्र यादव सदस्य आदि का भी सराहनीय सहयोग व योगदान रहा है।
Report- JHN