• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर, रतनगढ़ में उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का 67 वां जन्मदिन बड़ी धुमधाम से मनाया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवरलाल मेघवाल गोपालपुरिया ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद घुघरवाल ने बहिन कुमारी मायावती के जीवन पर प्रकाश डाला।
सबसे पहले बसपा संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। आयो
इस अवसर पर देवीलाल मेघवाल सरपंच, श्रवण कुमार सोढा, पत्रकार एम आर मंडीवाल, तेजपाल सोढा, गुगनराम दानोदिया, मोहनलाल मंडार, देवकरण सोढा, राजकुमार, परमेश्वर लाल सोढा, रेवंतराम माकवाणा, जेपी भाटी, दयाशंकर छापुनिया, मनोज कुमार भुखरेडी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोपाराम इदंलिया ने किया।
Report- M.R. Mandiwal