• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के बीकानेर आगमन पर राजस्थान मेघवाल परिषद बीकानेर के प्रतिनिधि जेठाराम बारूपाल प्रदेश कोषाध्यक्ष, रामदेव मेघवाल जिलाध्यक्ष, लालचंद लूणा डायरेक्टर प्रदेश कमेटी, जोगेंद्र जोईया एडवोकेट, मनोज जनागल एडवोकेट, भवानी शंकर, अमरचंद बीका आदि नागरिकों द्वारा सर्किट हाउस बीकानेर में बाबा साहब डॉ बी .आर .अंबेडकर का छायाचित्र सप्रेंमभेंट किया एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
साथ ही प्रदेश में दलित समाज पर बढ़ रहे अत्याचारों पर त्वरित कार्यवाही करने का किया निवेदन।
राजस्थान मेघवाल परिषद बीकानेर की तरफ से उच्च अध्ययन हेतु छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास के लिए निशुल्क भूमि अलॉटमेंट करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
Report- JHN