पिता के निधन के बाद रतनगढ़ आ रहे व्यक्ति की ट्रेन से गिरने पर मौत
गुड़गांव-रेवाड़ी के बीच पटौदी जंक्शन पर मिला शव
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कोलकाता से पिता के निधन की सूचना पर रतनगढ़ आ रहे मीना बास मोहल्ले के एक 53 वर्षीय व्यक्ति की पटौदी रोड जंक्शन के पास ट्रेन से गिरने पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मीना बास मोहल्ले में 6 दिन पूर्व झाबरमल मेघवाल (87) का 27 दिसंबर को निधन हो गया था।
कोलकाता में काम करने वाला उनका इकलौता बेटा शंकरलाल गमी में शामिल होने रतनगढ़ के लिए रवाना हुआ। शंकरलाल 31 दिसंबर को बाड़मेर-हावड़ा ट्रेन से रतनगढ़ पहुंचने वाला था, लेकिन गुड़गांव व रेवाड़ी के बीच पटौदी रोड जंक्शन के पास पटरियों पर उसका शव मिला।
परिजनों ने आशंका जताई कि ट्रेन से गिरने पर यह हादसा हुआ है। पटरी चैकिंग के लिए कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो शंकरलाल का शव मिला। उसके फोन से किए गए अंतिम कॉल पर फोन किया तो उसी ट्रेन में सफर कर रहे उनके दामाद से बात हुई। उस समय तक ट्रेन राजगढ़ के पास पहुंच गई थी। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और बाद परिजन लेकर आए।
Reporter- M.R. Mandiwal