• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | गिड़ा क्षेत्र में स्थित लक्ष्य ज्योति शिक्षण संस्थान चुतरोंणियों की ढाणी रीड़ियातालर में नए वर्ष व विद्यालय के स्टाफ लक्ष्मण पांचल के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार शाम को किया गया।
संस्थान के सचिव रेखाराम मेहरा ने नए वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्नेह मिलन कार्यक्रम से आपसे मेल मिलाप बढ़ता है तथा छात्र व अभिभावकों से संबंध स्थापित करने पर अपनी बात रखी। भंवर लाल बरवड़ ने शिक्षा के महत्त्व पर बात कहीं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत उतरनी के सरपंच प्रतिनिधि रूपा राम, खेमाराम पंवार, देवाराम, तगाराम लाइन मेन, धन्नाराम भूंकर, राजूराम मेहरा, कमलेश सवाऊ, ओम प्रकाश मेडिकल, गनी भाई संतरा, स्वरूप लखारा, रामाराम मेहरा, किशोर मेडिकल, तेजपाल धूंबड़ा, महेंद्र, हरीश धूम्बड़ा, रमेश जोया, राकेश दयाल, बाबूलाल, सोहन मेहरा, मांगीलाल धूंबडा़ सहित विद्यालय स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहें।
अंत में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र दयाल ने सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए आभार व्यक्त किया।