• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में मेघवाल समाज की बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता झाबरमल मेघवाल कुसुमदेसर ने की। बैठक में आगामी 05 फरवरी, रविवार को प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम रखने पर चर्चा की गई। साथ हु बैठक में मनुस्मृति का दहन भी किया गया।
जिसमें समाज के जगदीश प्रसाद घुघरवाल, सुगनचंद मंडार, फकीर चंद दानोदिया, जगदीश प्रसाद भाटी, देवीलाल मेघवाल सरपंच, अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल, नोपाराम इंदलिया, भंवरलाल गोपालपुरिया, बाबुलाल सेहला, हनुमानाराम छाबड़ी, ओमप्रकाश टेलर आदि ने अपने विचार रखे तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा स्नेह मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को सुन्दर रुप देने के लिए सभी को तैयारियों में जुटे रहने के लिए प्रेरित किया।
इस मोकै पर महावीर प्रसाद मंडार, विरेन्द्र कुमार बुनकर, शिशुपाल सिंह चीनीया, भागीरथ जसैल, श्रवण कुमार आनंद, प्रभु दयाल चौपड़ा, गुगनराम दानोदिया, श्रवण कुमार जैतासर, विद्याधर सिंह बेरवाल, लालचंद धानिया, धन्नाराम सरपंच सागासर, मोहनलाल मंडार, लालचंद धानिया, भगवानाराम मेहरा, दयाशंकर छापुनिया, तेजपाल सोडा, खेताराम जिनोलिया, दौलतराम मेहरड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन एम आर मंडीवाल ने किया।
Reporter- M.R. Mandiwal