• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | क्रांतिकारी भंते प्रज्ञा सागर का रतनगढ़ आगमन पर अभिनंदन व स्वागत किया गया।
क्रांतिकारी भंते प्रज्ञा सागर के रतनगढ़ आगमन पर धम्म संघ प्रेमी व उपासक एवं उपासिकाओ द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया तथा उपासकों ने धम्म दान दिया।
जानकारी के लिए बता दें भंते प्रज्ञा सागर जी अंग्रेजी साहित्य से एम.ए. है तथा पूर्व में लेक्चरर रहे हैं। बनते प्रज्ञा सागर ने आजीवन अविवाहित रहकर तथागत गौतम बुद्ध, बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर एवं पूजन महापुरुषों के विचारों को फ़ैलाने में लगे हुए हैं।
जिनका आज रतनगढ़ पधारने पर सरकारी अस्पताल स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर भंते प्रज्ञा सागर ने उपासकों के साथ बाबासाहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए व ओमप्रकाश टेलर के घर धम्म देशना की तत्पश्चात नागपुर के लिए प्रस्थान किया।
इस मौके पर श्रवण कुमार सोडा, राजेंद्र कुमार बाकोलिया, जगदीश प्रसाद भाटी, पत्रकार एम. आर. मंडीवाल, धर्मपाल सोडा, ओमप्रकाश टेलर, तेजपाल सोडा, देवकरण सोडा, हंसराज, राजकुमार सोडा, शिवकुमार सोडा, गोपाल चौहान सुजानगढ़ आदि उपासक गण उपस्थित रहे।