जीत के अल्फाज मोटिवेशन सेंटर की अनोखी पहल – धरातल पर प्रतिभाओं का सम्मान
• जागो हुक्मरान न्यूज़
मोकलसर / बाड़मेर | कहते हैं ना जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा l किसी चराग़ का अपना मकान नहीं होता है ऐसे ही बेह्तरीन उदाहरण वर्तमान में धोरों की धरा पर अनार के बगीचों में देखने को मिल रहे हैं l
बाड़मेर के सिवाना उपखण्ड के पादरू गांव के धोरों की धरा पर अनार के बगीचों के बीच कठिन मेहनत कर नरेश राठौड़ सुपुत्र लिखमाराम राठौड़ पादरू ने अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधते हुए ग्राम विकास अधिकारी बन कर परिवार का नाम रोशन किया l
रविवार को रेतीले धोरों की धरा पर अनार के बगीचों में हल्की गुलाबी ठंड के अनोखे वातावरण में पहुच कर “जीत के अल्फाज” मोटिवेशन सेंटर मोकलसर के संरक्षक एवं लेखक कुमार जितेन्द्र “जीत”, समाजसेवी भोपाराम परिहार, विद्यालय सहायक चम्पा लाल सोलंकी द्बारा साफा एवं माल्यार्पण तथा काव्य संग्रह “जीत के अल्फाज” से सम्मान कर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई l