• जागो हुक्मरान न्यूज़

साहवा। कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में त्रिदिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन कार्य शिविर मंगलवार से गुरुवार तक आयोजित हुआ। विदित रहे इस शिविर में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी सामुदायिक रूप से भाग लेते है, जो समाज के उपयोगी कार्यों को उत्पादित करने की सीख ग्रहण करते है। इसी अवधारणा के क्रियान्वयन में गौरवशाली शख्सियतों के नाम पर समूह बनाकर छात्र-छात्राओं द्वारा संपूर्ण विद्यालय परिसर का समतलीकरण, भवन की साफ-सफाई, फर्श क्लिनिंग, शाला-मार्ग स्वच्छता सहित विभिन्न कार्य किये गए।

शिविर प्रभारी नीलम स्वामी के निर्देशन में समस्त विद्यार्थियों का श्रमदान प्रशंसनीय रहा। अंतिम दिवस विद्यार्थियों के सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई। जिसमें सभी विद्यार्थियों का स्वालम्बन भाव प्रेरणास्पद था। गुरुवार को शिक्षा विभाग की अभिनव पहल एस.पी.सी.(स्टूडेंट पुलिस केडेट) के तहत् कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को पुलिस थाना साहवा का भ्रमण कराया गया। जिसमें थाने की टीम द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस सम्बन्धी जानकारी साझा की गई। एस.एच.ओ. महोदय रामप्रताप जी द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस कर्तव्य निर्वहन, थाने के विभिन्न प्रभाग एवं उनके कार्यों को बारीकी से समझाया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य केदारमल आसेरी, मनोज मीणा, रूपनाथ भाटी, सोमवीर सिंह, शारीरिक शिक्षक अंजु कंवर, राजेश कलिया, गौरीशंकर धेतरवाल, मनीष लम्माणी, विनोद गोदारा, राजेश सहारण, सचिन शर्मा, मदन सिंह राठौड़, सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *