• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिले के गांव चन्देल नगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर लोगों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पाजंलि अर्पित की।
इस मौके पर गांव के चोपाल में स्थित अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। हेतराम ने कहा कि बाबा साहब गरीबों और कमजोरों के मसीहा थे। वहीं बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया किया।
इस दौरान महावीर प्रसाद, कुंदनमल, जुगल किशोर, शायर चन्देल, संदीप कुमार, विजय धर्मेन्द्र चन्देल आदि मौजूद रहे।