• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | जिला स्तरीय 66वीं 17-19वर्षिय छात्रा वर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलपुरा राजगढ़ के तत्वाधान में टैगोर पब्लिक स्कूल राजगढ़ के खेल मैदान में आयोजित एथलेटिक प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर की 14 छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया।
विद्यालय की कक्षा 8 की बाबूलाल प्रजापत की बेटी विद्या प्रजापत ने भाला फेंक में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित किया और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया। विद्यालय पहुंचने पर पूरी टीम व टीम प्रभारी व्याख्याता श्रीमती रश्मि महर्षि अध्यापक नानूराम का शाला परिवार द्वारा माला पहनाकर तिलकार्चन करके स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य महेश कुमार सांखोलिया ने टीम प्रभारी व विद्यालय की छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्तम स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम को व्याख्याता श्रीमती विमला चौधरी, सरिता शर्मा, मोनिका शर्मा, रमेश कुमार खीचड़ दयानंद न्योल ने बेटियों के उत्साहवर्धन अपने विचार रखे।
शाला परिवार के प्रशासनिक अधिकारी आलोक स्वामी, अनिता मीणा, योगेश्वरी शर्मा, कपील मीणा, कन्हैयालाल जांगीड़, ऋषिका सहारण, वालसिह, दीपंकर शर्मा, पीकी राजपूत, मंजू शर्मा व मुन्नी बाई उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया ने किया।