• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मंगलवार सुबह सरकारी अस्पताल के पास बुद्ध धम्म रथ यात्रा समारोह समिति रतनगढ़ द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि दी गई।
उपस्थित लोगों ने बाबासाहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने बाबासाहेब के जीवन संघर्षों के बारे में बताया।
वक्ताओं ने कहा कि आज के दिन यानी 6 दिसंबर को बाबासाहेब डॉ अंबेडकर का महापरिनिर्वाण हुआ था। बाबासाहेब ने दलित, पीड़ित, शोषित के हक में जीवन पर्यंत काम किया।
इस दौरान व्याख्याता रिखाराम तालणियां, पूर्व पार्षद लालचंद पवांर, जे पी भाटी, पत्रकार एम. आर. मंडीवाल, लालचंद बौद्ध, राजेंद्र कुमार बाकोलिया, जीतु उर्फ अनिल कुमार सियोता पार्षद, अजाक अध्यक्ष अशोक कुमार आलडिया, वीरेंद्र कुमार बुनकर, रितेश बौद्ध, सुरेश कुमार तंवर, विनोद सोगण, सुनिता आलडिया, भगवती प्रसाद पड़िहार, प्रमोद, राहुल बौद्ध, संजय कुमार पंवार, पुरूषोत्तम लाल शीला सहित सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।