• जागो हुक्मरान न्यूज़
रामपुरा डाबड़ी | कस्बे के कांदेला कृषि फार्म में रविवार को मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को आयोजित मानव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोड़े एक-दूजे के हमसफर बने। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज घुमरिया थे। अध्यक्षता संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत मेहरानिया ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य भामाशाह जीसी लाखीवाल, डॉ. कैलाशराम दयाल बुनकर, शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा छाबड़ा, सीआई इन्द्राज मरोड़िया, सीआई सोनचंद लाडना, एडवोकेट विभोर आनंद, नर्सिंग ऑफिसर सुलोचना सौकरिया, एडवोकेट महेंद्र कुमार सौकरिया, गुरु फियाजबाई किन्नर, रेखा पाटन किन्नर, राधिका बाई किन्नर, नाहरसिंह व रामकिशोर राय, धर्मेंद्र घसिया, अमरचंद हरसोलिया आदि थे।
मरोडिया ने कहा कि सभी को निश्चित रूप से जो परंपरागत परंपराएं हैं उन्हें मानना चाहिए। परंतु समय के साथ बदलाव होना भी बहुत जरूरी है। बच्चों को प्रथम प्रयास शिक्षा के प्रति पढ़ाई लिखाई करवाकर नौकरी योग्य बनाना है। सभी अतिथियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष गोपालचंद सोगण, संयोजक डॉ. कैलाशचंद्र मोरदिया, सह संयोजक सौदागर कांदेला, विवाह जोड़ा अध्यक्ष बाबूलाल कांदेला, महासचिव गोपाल लाल बुनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनराज कांटीवाल, उपाध्यक्ष रघुनाथ पाटोदिया, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, संयुक्त सचिव चौथमल जाटावत, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, कार्यालय मंत्री कजोडमल तडदिया, सदस्य गजानंद परिहार आदि ने साफा, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला व मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि मानव समाज के 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
इससे पूर्व आनंद लोक रोड़, सरकारी स्कूल के पास, कांदेला कृषि फार्म से गाजे-बाजे के साथ बरात शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई विवाह स्थल पहुंची। तोरण, स्वागत बरात, वरमाला शादी के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ सभी 14 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ। मंच संचालन पवन चलावरिया ने किया। इस दौरान सुरजमल ठेकेदार, रेवड़मल तातीजवाल, सरपंच पवन वर्मा, विनोद कांदेला, अशोक भाटी, पंकज भाटी, हनुमान सहाय झाटीवाल, गोपाल देवठिया, राधेश्याम बुनकर, रामगोपाल छापोला, पवन कुमार वर्मा, विक्रम बुनकर, राजेश सोंगन विशाल कांदेला, सिद्धांत कांदेला सहित हजारों लोग मौजूद थे।
किन्नरों ने भी किया कन्यादान- विवाह सम्मेलन में शामिल हुए किन्नर समाज की गुरु फियाज़ बाई किन्नर, पूजा बाई किन्नर, रानी बाई किन्नर, राधिका बाई किन्नर, नेहा बाई किन्नर, मुस्कान बाई किन्नर आदि ने 51 हजार रुपए का कन्यादान किया। जिस पर आयोजकों ने उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।