सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन 20 नवंबर को

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | रामपुरा डाबड़ी, आनंद लोक रोड़, सरकारी स्कूल के पास, कांदेला कृषि फार्म में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में 20 नवम्बर को होने वाले मानव समाज के सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन के लिए 15 जोडों की अंगूठी रस्म, लग्न-टीका व सगाई समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य भामाशाह जीसी लाखीवाल थे एवं अध्यक्षता संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत मेहरानिया ने की।

विशिष्ट अतिथि चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, आमेर विधायक प्रत्याशी प्रशांत शर्मा, सीआई इंद्राज मरोडिया, कानदास महाराज, न्यूरो सर्जन डॉ. बीएल बैरवा, डॉ. संतोष बुनकर, श्रवण धुलारिया, बजरंग सिंह चारण, बलाई विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र घसिया, रामकिशोर राय, विक्रम बुनकर थे।

विवाह समिति के अध्यक्ष गोपाल सोंगण, संयोजक व संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, महासचिव गोपाल बुनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनराज कांटीवाल, उपाध्यक्ष रघुनाथ पाटोदिया, कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह हरसोलिया सहित समिति के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुक अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह में लग्न-टीका व अंगूठी रस्म के बाद सभी वर-वधुओं को सफारी शूट व बरी का बेस सहित अन्य समान भेंट किए।

संस्थान के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि विवाह जोडा़ समिति के अध्यक्ष बाबूलाल कांदेला के दोनों सुपुत्र व संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला के छोटे भाईयों की इस विवाह समारोह में शादी करना कांदेला परिवार का अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय है। भामाशाह जीसी लाखीवाल ने 2 लाख 51 हजार रूपये, इंद्राज मरोड़िया ने 31 हजार रुपये, डॉ. रणजीत मेहरानिया व डॉ. बीएल बैरवा ने 51-51 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन संयोजक डॉ. कैलाश चंद्र मोरदिया ने किया।

इस मौके पर संयुक्त सचिव चौथमल जाटावत, कार्यालय मंत्री कजोडमल तडदिया, सदस्य गजानंद परिहार, रेवड़मल तातीजवाल, सरपंच पवन वर्मा, विनोद कांदेला, अशोक भाटी, पंकज भाटी, हनुमान सहाय झाटीवाल, गोपाल देवठिया, रामगोपाल छापोला, पवन कुमार वर्मा, विशाल कांदेला, सिद्धांत कांदेला सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *