• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुड्डी में 66वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह सरपंच नत्थूराम रंगा की अध्यक्षता में हुआ।
मुख्य अतिथि जुजुत्सु के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी छोटूराम दहिया तथा विशिष्ट अतिथि हासम खान प्रधानाचार्य मोडावासी, रामनिवास भाम्भू प्रधानाचार्य बूँगी थे।
प्रधानाचार्य अरविन्द सुवटा ने बताया की 17 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि गोगासर प्रथम, ढिंगी द्वितीय, मेहरासर उपाधियान तृतीय, 17 वर्ष छात्र वर्ग में राउमावि गोगासर प्रथम, बूँगी द्वितीय, ढिंगी तृतीय,19 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि मेहरासर उपाधियान प्रथम, खुड्डी द्वितीय, राउमावि राजगढ़ तृतीय,19 वर्ष छात्र वर्ग में राउमावि बूँगी प्रथम, मेहरासर उपाधियान द्वितीय, ढिंगी स्कूल तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर राजेंद्र पूनियाँ, धर्मपाल सुवटा, कृष्ण पूनियाँ, लखवीर सुवटा, भूप पूनियाँ, जयपाल पूनियाँ, शेरसिंह बागोतियाँ, प्रताप सुवटा, रोतास सारड़ीवाल, विजय शर्मा, याक़ूब, मुकेश, दलीप पूनियाँ तथा सहयोगी स्टाफ घमंडीराम, कोच संजय पूनियाँ, संजीव कुमार, विनोद पूनियाँ, सुभाष, रणधीर पूनियाँ, अजय कुमार, सतवीर सिंह, सुलोचना, सुन्दर, गीता, चमेली, बाबूलाल, नरेश कुमार रॉय, रामनिवास पूनियां सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
इस अवसर पर नव नियुक्त खुड्डी गाँव के शारीरिक शिक्षक स्नेहपाल लूना और विकास सुवटा का सम्मान किया गया। विजेता खिलाड़ियों को भूपसिंह पूनियाँ द्वारा पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता उम्मेद सिंह सुनियाँ द्वारा किया गया।