11 नवंबर को होगा 15 जोड़ो का अंगूठी रस्म, लग्न-टीका व सगाई समारोह
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | रामपुरा डाबड़ी, आनंद लोक रोड़, सरकारी स्कूल के पास, रामपुरा द्वितीय, कांदेला कृषि फार्म में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मानव समाज सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन 20 नवंबर 2022 को पीठाधीश्वर सांगलिया धूणी के श्री श्री 108 ओमदास जी महाराज के सांनिध्य में आयोजित होगा।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला व मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि 11 नवंबर 2022 को मानव समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़ो का अंगूठी रस्म, लग्न-टीका व सगाई समारोह आयोजित होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी व मुख्य भामाशाह जी.सी. लाखीवाल होगें एवं अध्यक्षता संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत मेहरानिया करेगें। विशिष्ट अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर इंद्राज मरोड़िया, आमेर विधायक प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा सहित कई समाज सेवी व जनप्रतिनिधि रहेगें।