• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | रविंद्र रंगमंच में बुधवार को आयोजित हुए राष्ट्रीय सेवा योजना +2 के सम्मान समारोह 2021-22 में शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़ी
कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव अग्रवाल आईएएस निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने की। मुख्य अतिथि बी.डी.कल्ला शिक्षा मंत्री ,राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि निरज पवन सम्भागीय आयुक्त, अतिरिक्त निदेशक, श्रीमती रचना भाटिया, योगेश चन्द्र शर्मा, उपनिदेशक प्रशासन एवं कार्यक्रम समन्वयक NSS माध्यमिक राजस्थान थे।
इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संपूर्ण राजस्थान से 41 प्रधानाचार्य, व्याख्याता व स्वयं सेवको का प्रशंसित पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। जिसमें चूरु जिले से जोड़ी व जांदवा गांव के दो प्रधानाचार्य का सम्मान किया गया है।
बता दें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़ी से स्वयं सेविका का भी राज्य स्तर पर सम्मान हुआ।
पूर्णा राम माहिच (निवासी – ऊंटवालिया), प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ी (चूरू) व मनिषा कस्वां, स्वयं सेविका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ी (चूरू) का राज्य स्तर पर चूरू जिले को मान सम्मान दिलवाये जाने पर शिक्षाविदों ने तीनों विद्वता विभूति शख्सियत को बधाइयां दी।