• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने सोमवार को नया बस स्टेण्ड के पास व पंखा रोड पर संचालित इंदिरा रसोई पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
सभापति ने नया बस स्टेण्ड के पास इंदिरा रसोई में रसोई चालू नहीं मिलने पर रसोई संचालक पर जुर्माना लगाने व आगे से रसाई को सुचारू रूप से चलाने के आदेश दिये।
सभापति ने जब खाना खाने के लिए कहा तो उन्हें दी गई थाली में जली हुई रोटी व सब्जी ही मिली तो उन्हें नाराजगी व्यक्त की और कहा कि खाने गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, जिसे कोई भी व्यक्ति सहजता से खा सके। उन्होंने वहां उपस्थित अन्य लोगों से बातचीत कर फीडबैक लेते हुए कहा कि इंदिरा रसोई योजना मुख्यमंत्री का सपना है।
उन्होेंने कोरोना जैसे भयंकर समय में भी एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया। ऎसी महत्त्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में रोड़ा अटकाने वालों को एवं शिथिलता बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। योजना का मकसद कम दाम पर अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाना है।
खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले हफ्ते कह चुके हैं कि सभी जनप्रतिनिधियों को महीने में एक बार इंदिरा रसोई में जाकर जरूर भोजन करना चाहिए, ताकि खाने की गुणवत्ता बनी रह सके और लोगों की जरूरतों का भी पता लग सके।
सभापति ने पंखा रोड स्थित संचालित इंदिरा रसोई का भी अवलोकन किया और सब्जी की गुणवत्ता को देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
सभापति ने रसोई घर मे खाना खा रहे लोगों से चर्चा कर रसोई घर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रसोई घर ऎसा हो कि खाने वाले लोग मुस्कराहट के साथ खुशी से यहां खाना खाएं। उन्हाेंने बताया कि पार्षदाें की कमेटी बनाकर समय-समय पर इंदिरा रसोई घरों का अवलोकन किया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ पार्षद अनीश खा, अंजनी शर्मा, लोकेश सैनी शाहरुख खान, शाहिद व नगरपरिषद के जिला परियोजना अधिकारी अजय सिंह भी मौजूद रहे।