मेघवाल समाज का आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

• जागो हुक्मरान न्यूज़

बाड़मेर | बाबा रामदेव मेघवाल सेवा संस्थान एवं मेघवंशी नवयुवक सेवा समिति पादरू पट्टी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पऊ गांव के बाबा रामदेव जी मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया। भव्य सम्मान समारोह श्री 1008 श्री नेम नाथ जी महाराज प्राग मठ-नौसर-सिणधरी, श्री श्री 1008 श्री गणेश नाथ जी महाराज-सांचौर, सिणधरी भुका मठ श्री गजेंद्र नाथ जी महाराज, मांगाराम पुजारी के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करें पुष्प अर्पित करके किया गया। उसके बाद स्वागत की रस्म अदायगी की गई जिसमें आगंतुक मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस समारोह में मेघवाल समाज की 151 अलौकिक प्रतिभा छात्र- छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वही समाज बंधुओं द्वारा इस सुंदर आयोजन के लिए पूरी आयोजन कमेटी सदस्यों का विशेष स्वागत कर बहुमान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व आयोजक कमेटी की ओर से क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ और परीक्षाओं में उच्च अंक लाने वाले समाज छात्र-छात्राओं में नव चयनित कर्मचारियों का सिल्वर मेडल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बहुमान किया गया। इस अवसर पर महंत गणेश नाथ महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज मेघवाल समाज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है यह सब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की वजह से ही संभव हो पाया है। इसलिए हमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा अर्जित करनी है। वही बताया कि विद्यार्थी ऊंचे पदों पर पहुंच कर समाज का ऋण चुकाए। तभी गांव में समाज का आदर्श बनेंगे।

आपदा एवं प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति बहुत ही बौद्धिक विकास की प्राप्ति कर समाज की मूल धारा में सम्मिलित होकर राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि समाज ने शिक्षा के माध्यम से विकास की राह पकड़ी है किंतु अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। वही बताया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा। सैनिक कल्याण बोर्ड राज्य मंत्री मानवेंद्र सिंह जसोल ने बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का संकल्प लेने को कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने में बेटियां अधिक प्रभावी योगदान दे सकती है। उन्होंने कहा कि संगठित समाज के लिए संगठन का होना आवश्यक है।

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने प्रतिभावान विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अभावों में भी उच्च आयाम स्थापित कर सकते हैं। रीको निदेशक, स्वतंत्र प्रभार सुनील परिहार ने कहा कि शिक्षित समाज विकसित राष्ट्र का सोपान है। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे प्रगतिशील समाज से प्रेरणा लेकर विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए। मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह भील ने समाज के द्वारा बालिका शिक्षा पर किए जा रहे सकारात्मक प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि समाज के व्यक्ति ऐसा प्रतिमान स्थापित करें कि समाज नई ऊंचाइयों पर जाएं। रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने कहा कि समाज के शिक्षित व्यक्ति समाज के पिछड़े लोगों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने में सहयोग करें।

जोधपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पवार ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का आह्वान किया ताकि समाज सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें। वही जरूरतमंद के लिए हर समय तैयार रहने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि हमें गर्व है कि मेघवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करता है। वही कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।

इन्होंने की शिरकत-
मुख्य अतिथि आपदा एवं प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव, सैनिक कल्याण बोर्ड राज्यमंत्री मानवेंद्र सिंह जसोल, रीको निदेशक स्वतंत्र प्रभार सुनील परिहार, मारवाड़ जनजाति क्षेत्रीय विकास बोर्ड उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह भील, वीराराम भुरटिया प्रदेश महासचिव आरएमपी। वहीं पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, सिवाना पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार, रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान, जिला परिवहन अधिकारी भगवान लाल गहलोत, बीमार में जिलाध्यक्ष हुकमाराम राठौड़, पऊ सरपंच वागाराम देवासी, हुकुम सिंह अजीत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

क्षेत्र की 151 प्रतिभाएं हुई सम्मानित-
मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह में सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सहित उच्च शिक्षा उपाधि की 151 प्रतिभाएं व नव चयनित कार्मिक सम्मानित किए गए। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इन भामाशाहों का रहा योगदान—
भोजन व्यवस्था के लाभार्थी मिठोड़ा कमेटी, टेंट व्यवस्था के लाभार्थी लूणाराम पुत्र धूंकाराम परमार पादरू, रामाराम पुत्र सांवलाराम राठौड़ पादरू, बाबा रामदेव टेंट हाउस पादरू, समृति चिन्ह व्यवस्था के लाभार्थी वीजाराम पुत्र सांवलाराम राठौड़ धारणा, साफा माला व्यवस्था के लाभार्थी मांगाराम पुत्र केनाराम राठौड़ पादरू, प्रशस्ति पत्र व बेनर व्यवस्था के लाभार्थी घेवाराम पुत्र हीराराम राठौड़ भाखरपुरा, निमंत्रण में पेंपलेट पत्र व्यवस्था के लाभार्थी उदाराम पुत्र मानाराम केश्वर अन्नपूर्णानगर, बेठक कुर्सी व्यवस्था के लाभार्थी दलाराम पुत्र परकाराम गुर्जन पादरू, बैठक मंच व्यवस्था के लाभार्थी कबीराराम पुत्र रणछाराम केश्वर अन्नपूर्णानगर, साउंड व्यवस्था के लाभार्थी आदाराम, चौथाराम, अमराराम राठौड़ कांखी, बिजली व्यवस्था के लाभार्थी कानाराम पुत्र तगाराम सेजू पादरु, वीडियोग्राफी व्यवस्था के लाभार्थी धुंकाराम पुत्र जेपारा परिहार बालियाणा, वेज/ दुपट्टा व्यवस्था के लाभार्थी बाबूराम पुत्र भगाराम सोलंकी पादरू, चाय पानी व्यवस्था के लाभार्थी जी गीगाराम पुत्र सांवलाराम सोलंकी कुंडल, मोमेंटो/तस्वीर व्यवस्था के लाभार्थी केशाराम पुत्र भीखाराम तंवर ईटवाया, सिल्वर मेडल व्यवस्था के लाभार्थी महेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम परिहार मेगलवा द्वारा सम्मान करने की व्यवस्था की गई।

ये रहे मौजूद –
इस विशाल समारोह में टिकमाराम, उदाराम केश्वर, मनोहर गुड़ानाल, विजाराम, गौतम इटवाया, बाबूलाल इटवाया, गणपत सोलंकी, जबरेश पऊ, अदाराम राठौड़, वीरू पांचाल, छगन मूठली, धुंकाराम परिहार, बंसी राणा मिठोड़ा, भीमगोड़ा सरपंच उमेश सागर, अखिलेश परिहार, धीरज गुर्जन, पंचायत समिति सदस्य नरपत माली, भेराराम जोगसन, चंपालाल बामणिया, मुकेश दारू सहित जिले भर सहित मेघवाल समाज ने हिस्सा लिया। बाबा रामदेव मेघवाल समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष मकाराम सिणेर व मेघवंशी नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष रामाराम राठौड़ ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन दानाराम परिहार व भीकाराम सोलंकी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *