धनदे ने कहा: कुरितियों को त्याग कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े

• जागो हुक्मरान न्यूज़

बाड़मेर | जैलसमेर विधायक रूपाराम धनदे के मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में सेतराऊ गाँव में पूनमाणी धनदे परिवार द्वारा अभिनंदन व स्वागत सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रूपाराम धनदे को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूपाराम धनदे ने कहा कि मेघवाल समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गयी है और वो और उनका परिवार चौबीस घण्टे समाज के सुख दुःख में साथ खड़े मिलेंगे। उन्होंने कहा मेघवाल समाज में शिक्षा के क्षेत्र में काफी जागरूकता आयी है और समाज के कई युवा अच्छे पदों पर नौकरी कर रहे है। समाज सामाजिक कुरीतियां और व्यसनों का त्याग कर शिक्षा को समर्पित होकर आगे बढ़े तो बहुजन महापुरुषों के सपनो को साकार किया जा सकता है।

अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिएऔर बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाये।

कार्यक्रम में शिव विधायक अमीन खान, चौहटन के पूर्व विधायक तरुण राय कागा, आदूराम मेघवाल, उदाराम मेघवाल, शिक्षाविद वीराराम भूरटिया, बाड़मेर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बाबूलाल परिहार, जैसलमेर जिले की पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर मेघाराम गढ़वीर तेजाराम पूर्व प्रधान गडरारोड सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान चौहटन विकास अधिकारी छोटू सिंहकाजला, मीठराऊ सरपंच रूपा राम परिहार, सेतराऊ सरपंच प्रतिनिधि कमल सिंह सोढा, रणजीत चौधरी, रामसर प्रधान वरजू देवी आटिया के सरपंच रामाराम जोगा राम भील, ओकर दास धंधे, नरसिंगा राम सुंदरा, सहित कई जने उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *