बायतु । सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 16 अक्टूबर को कृषि मंत्री कैलाश चौधरी के साथ बायतु विधानसभा क्षेत्र के गांव सोमेसरा, नौसर, सणपा, खंरटिंया, बोङवा का दोरा कर जनसुनवाई की।
इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री बालाराम मूंढ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आईदानराम लीलङ, सिगरती चौधरी, बाटाङु मंडल अध्यक्ष तगाराम गोदरा, सवाऊपदमसिंह मंडल अध्यक्ष मूलाराम बैरङ, सहकारिता संयोजक तिलोकचंद सारण, भाजपा जिलाकार्यकारिणि सदस्य कुंभाराम सियोल, कुंभाराम धतरवाल, किसान मोर्चा के रामसिंह, संरपंच प्रतिनिधि जसराज धतरवाल, सोमेसरा समाजसेवी समुंनदरसिंह नोसर, खंरटिया संरपंच चैनी देवी, बोङवा संरपंच प्रतिनिधि चैनाराम, पंचायत समिति सदस्य भैराराम साथ में मोजूद रहे।
किसानो के साथ संवाद किया ओर प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजनाओ के बारे मे जानकारी दी तथा जनता की समस्याओ के निराकरण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिये।