• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | मिशन जय भीम के तहत युग प्रवर्तक बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों का भारत “जाति तोड़ो – समाज जोड़ो” के अंतर्गत बौद्धमय भारत की संकल्पना में घर वापसी हेतु देश की राजधानी दिल्ली में 2025 तक सम्पूर्ण उत्तर भारत में बुद्ध धम्म रथ यात्रा का पवित्र कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।

यह बुद्ध धम्म रथ यात्रा प्रथम चरण में राजस्थान के शहरों से होती हुई 10 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर 3 बजे अम्बेडकर स्टेच्यू, SMJ हॉस्पिटल, रतनगढ़ (चूरू) पहुंचेगी।

जिसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बुद्ध धम्म रथ यात्रा स्वागत समिति, रतनगढ़ का गठन किया गया है जिसमें मुख्य संयोजक/ सह संयोजक/कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद भाटी, लालचंद सिद्धार्थ, रितेश बौद्ध, मंगतूराम मंडीवाल, ओमप्रकाश सोडा संदीप धानिया आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही सत्यपाल बौद्ध, श्रवण कुमार सोडा, फकीरचंद दानोदिया, सत्यपाल गौतम, राजेंद्र कुमार बुद्धप्रिय, लालचंद बौद्ध आदि को बुद्ध धम्म रथ यात्रा सलाहकार मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है।

यात्रा में पहुंचने वाले सभी नागरिकों से परम सम्माननीय भिक्षु गण का स्वागत कर भोजन दान/वस्त्र दान करें एवं धम्म लाभ प्राप्त करने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारें की अपील की है।

सम्पर्क सूत्र : 7877054042, 77422427

Reporter- M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *