• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला की अध्यक्षता में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के साथ नवरात्रा पर्व पर डांडीया/गरबा कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें संस्था प्रधान ने महात्मा गांधी के विस्तृत जीवन परिचय के साथ, सत्याग्रह, अहिंसा, भारतीय राष्टीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीजी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्रीजी के जीवन परिचय के साथ उनकी प्रारंभिक शिक्षा, राजनीति में शास्त्री जी का प्रवेश व प्रधानमंत्री बनने तक उनके जीवन संघर्ष का वर्णन किया। और महात्मा गांधी जी के तीन भजन बच्चों को सुनवाए गए।
साथ ही नवरात्रा के अवसर पर बच्चों द्वारा डांडीया/गरबा नृत्य का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अंकिता खींची, कविता सामरिया, अंकिता सामरिया, पूजा नवल, भारती सांखला, कुसुम व हेमलता उपस्थित रहे। संचालन अंकिता खींची ने किया।
Reporter- M.R. Mandiwal