• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में हिंदी दिवस का आयोजन प्रो.कल्याण सिंह चारण, प्राचार्य राजकीय जालान महाविद्यालय, रतनगढ के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध में प्रीति प्रथम, विपाशा द्वितीय, रितु तृतीय रही। चित्रकला में निखिल प्रथम, जयप्रकाश दायमा द्वितीय, अनुज दायमा तृतीय रहा। वाद-विवाद में विपाशा प्रथम, प्रीति द्वितीय, निखिल तृतीय रहा। प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में आशीष प्रथम, मानवी द्वितीय, संध्या तृतीय रही। गायन प्रतियोगिता में रितु प्रथम, विपाशा द्वितीय,प्रीति तृतीय रही। साथ ही प्रथम परख में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रितु पंवार, चंचल चावला, प्रीति, विपाशा,संध्या,हितेष भारद्वाज सहित कुल 21बच्चों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बच्चों को हिंदी के संवैधानिक प्रावधानों व विभिन्न देशों में स्वतंत्रता पश्चात अपनी मातृभाषा को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया। और बताया की किस प्रकार तुर्की में कमाल पाशा द्वारा अपनी मातृभाषा को मात्र दस वर्ष में पूरे तुर्की देश की राष्ट्रभाषा बनाया गया। बोर्ड परीक्षा में हिंदी में उच्चतम अंक प्राप्त वाले बच्चों को अपनी तरफ से सम्मानित करने की घोषणा की।

संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने हिंदी दिवस के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कंचन स्वामी, रम्मी गुरारा, पायल शर्मा, हरिकिशन खींची, अंकिता खींची, आशीष सांखला उपस्थित रहे। संचालन हिमांशी ढोलवानी ने किया।

Reporter- M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *