मुख्य अतिथि होंगे सेनि. आईजी सत्यवीर सिंह
जागो हुक्मरान न्यूज़
बालोतरा। फुले शाहु अंबेडकर मिशनरी भैरूलाल नामा द्वारा अपने कृषि फार्म हाउस टीपू देवी लक्ष्मण दास नामा कृषि फार्म हाउस, बिदुजा, बालोतरा में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भीम प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। भैरूलाल नामा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 अक्टूबर (रविवार) 2021 को सुबह 10:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में बदामी देवी और भैरूलाल नामा के हाथों और पावन सानिध्य भिक्क्षु कश्यप आनंद फुलेरा, भंते डॉ. सिद्धार्थ वर्धन एवं मुख्य अतिथि सेनि पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह व अतिविशिष्ट अतिथि विधायक चौहटन पदमाराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि सेनि आईएएस बीएल नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, एक्सइएन जलदाय विभाग दीपाराम मेघवाल होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना करेंगे।
कार्यक्रम से पूर्व रैली के रूप में बालोतरा समदड़ी रोड़ मेघा हाईवे पुलिया के पास से सुबह 9:00 बजे से अतिथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के कार्यकर्ता भारतीय स्वाभिमान परिषद के पदाधिकारी प्रदेश संयोजक ताराचंद तंवर, भारतीय स्वाभिमान परिषद की महिला विंग प्रभारी प्रेमलता, जमना, अनु परिहार, सोनू दायमा, सुमित्रा पंवार, ललिता बारूपाल, रेखा पंवार, भारतीय स्वाभिमान परिषद के जिला प्रभारी देवाराम भील, गोविन्द भारतीय, भीमेश नामा, गोपीलाल बौद्ध, उदाराम केश्वर, लक्ष्मण लोहिया, राहुल परिहार, जालोर से सुरेश वाघेला, नारायणलाल सरगरा, दानाराम बोस, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगलाराम माजीराणा, भारतीय स्वाभिमान परिषद, जोधपुर जिला संयोजक पपसा लिलावत, दीपाराम टांक, धर्मेन्द्र मिडल, रणजीत गोयल, जिला संयोजक लालाराम चवदहिया सहित मिशनरी साथी तैयारी में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम आयोजक भैरूलाल नामा, जितेन्द्र कुमार नामा, राजेश नामा, योगेश नामा, दिलीप कुमार परिहार, तखतसिंह नामा, पर्वतसिंह नामा, राहुल परिहार ने अपील की है कि इस समाचार को निमंत्रण समझकर कार्यक्रम में पधारें और सफल बनावे। इस संबंध में अधिक जानकारी मो.नं. 8104200602 से प्राप्त कर सकते हैं।