जागो हुक्मरान न्यूज़
बालोतरा | समाज के युवा ऊर्जावान सितारे, भामाशाह, रक्त दानदाता एवं समाज सेवी श्याम डाँगी व प्रेमाराम बारूपाल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर निवासी- चिड़िया (बायतु) हाल निवासी बालोतरा द्वारा मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर को छात्रावास निर्माण हेतु दोनों भामाशाहों ने 51 हजार – 51 हजार का आर्थिक सहयोग किया।
भामाशाह श्याम डांगी द्वारा मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर को छात्रावास निर्माण हेतु का इक्कावन हजार रुपए की आर्थिक सहयोग की सहर्ष घोषणा करने पर भामाशाह परिवार का बहुत आभार जताया उत्तंरोत्तर प्रगति की मंगल कामनाएं की।
ज्ञात रहे कि श्याम डाँगी बालोतरा द्वारा हाल ही में आयोजित रीट परीक्षा 2021 में परीक्षार्थियों के बालोतरा आने व मेघवाल समाज छात्रावास में ठहरने के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की गई थी।
प्रेमाराम बारूपाल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर निवासी चिड़िया (बायतु) हाल निवासी बालोतरा द्वारा मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर को छात्रावास निर्माण हेतु इक्कावन हजार रुपए का आर्थिक सहयोग करने पर हार्दिक आभार जताया। इस मौके पर उपस्थित सालगराम परिहार नेशनल अवॉर्डी, बगदाराम बोस सेवानिवृत्त अतिरिक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं पार्षद बालोतरा, कालूराम वेगड़ प्रधानाचार्य बालोतरा का भी आभार जताया।