सरदारशहर । तहसील क्षेत्र के गांव आसपालसर में NEET में चयनित नीरज सिंघमार का घोड़ी पर बैठा कर पूरे गाँव मे भव्य जुलूस के साथ सम्मान किया गया। गाँव के मंदिर से प्रारम्भ हुए इस जुलूस में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व आदर्श विद्यार्थी शामिल थे। डीजे पर देशभक्ति गानों पर विद्यार्थी जम कर थिरक रहे थे। जगह जगह पर जुलूस पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। घरों की छतों पर बड़ी संख्या में खड़ी भीड़ जीता आसपालसर के गगन भेदी नारों गुंजायमान कर रही थी। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएँ गाती हुई चल रही थी।
जुलूस का समाजसेवी श्रीराम प्रजापत के घर पर विशेष स्वागत किया गया। समाजसेवी श्रीराम व उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका ने NEET में चयनित नीरज व उसके मित्र शिखर पण्डिया व आसपालसर में बोर्ड परीक्षा 2022 में 90% से अधिक अंक प्राप्त आदर्श प्रतिभाओं अंशिका पारीक, शर्मिला जांघू, अंजू चौधरी, शिक्षाविद गिरीश लाटा, प्रधानाचार्य बीरबल मेव व ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के सन्दर्भ व्यक्ति राकेश किलानिया को सरस्वती माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया ।
आदर्श परिवार के राधेश्याम बढाढ़रा, केसरिचन्द जोशी, ममता शर्मा, रामावतार, जसवन्त सिंह, कपिल सारस्वत, अभिमन्यू लाटा द्वारा नीरज के परिजन डालाराम सिंघमार, छोगाराम सिंघमार, जगदीश, शंकर, गणेश, श्रवणसिंह व द्रोपदी सिंघमार, राजेन्द्र पारीक, सरोज पारीक, मनीराम पारीक का शॉल माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। सिंघमार परिवार द्वारा आदर्श गुरुजनों का इस सफलता के लिए आभार व्यक्त किया गया ।
अवसर पर सरपंच सुभाष नायक, डॉ अजित चौधरी, दीपचन्द, नानक राम, बुधाराम, पुलाराम, रेवंताराम, बीरबल जांघू, हनुमान तिवारी, दीवान सिंह, सोचन राम, ओमप्रकाश सिंघमार, खिंवाराम, मातुराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे । समाजसेवी श्रीराम प्रजापत ने बताया कि नीरज इस गाँव से NEET में चयनित होने वाला पहला विद्यार्थी है। अतः यह उपलब्धि पूरे गाँव की उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आज का विजय जुलूस भावी पीढ़ी को प्रेरित करने वाला होगा। नीरज के पिता ने नीरज की सफलता का श्रेय नीरज के कठोर परिश्रम व आदर्श के श्रेष्ठ मार्गदर्शन को दिया। नीरज श्रेष्ठ सर्जन बन कर असहाय व निर्बल लोगो की सेवा करना अपने जीवन का ध्येय मानता है। गाँव मे आज इस विजय जुलूस की जम कर चर्चा रही।