• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिले की सरदारशहर तहसील के बिल्यूं बास महियान गांव की गोगामेड़ी पर लगने वाले दो दिवसीय मेले को लेकर शनिवार को भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिरिया ने मेला स्थल का जायजा लिया। मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि दो सितंबर से दो दिवसीय मेला शुरू होगा।
इस दौरान थानाधिकारी ने कहा कि दो साल बाद मेले का आयोजन हो रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। मेले में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए मेला समिति अपनी और उचित प्रबंध करे। पार्किंग मेला स्थल से बाहर कराई जाए। थाने के आसूचना अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि मेले में सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
इस दौरान मेला समिति के रामचंद्र स्वामी, दीपचंद, जोगेंद्रसिंह, सज्जनसिंह, एएसआई मोहनलाल, हैड कांस्टेबल सुल्तान सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सहारण आदि मौजूद रहे।