• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ हुआ। आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूवां में हुए कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद, (सहायक अभियंता विधुत विभाग) मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रदीप कुमार ने की ।

शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार आलड़िया में बताया की ओलंपिक खेल में नूवां पंचायत में कुल 17 टीमें भाग ले रही है । उद्धघाटन मैच खो-खो महिला वर्ग नूवां गांव व स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें 17-3 से स्कूल टीम विजेता हुई । कबड्डी में पुरूष वर्ग में कुल 9 टीमों में भाग लिया जिसमें पायली विजेता रहा ।

ये रहे मौजूद- रैफरी के रूप में अशोक आलड़िया, महेन्द्र सिंह, स्कोर बलवीर सिंह थोरी, नीलेश इंदौरिया, सांवरमल पंचायत सहायक, रुकमणी ANM, सौरभ, अमरसिंह, हनुमान प्रसाद सारस्वत, माणकचंद प्रजापत, नागरमल, भागीरथ, गांव व पायली के खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक सहिता विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अशोक आलड़िया ने किया।

Reporter- M.R. Mandiwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *