• जागो हुक्मरान न्यूज़

राजलदेसर | श्री यूनियन क्लब रा.उ.बा.मा.वि. राजलदेसर चूरू के सुरम्य प्रांगण में शाला प्रधान इंद्राज सिंह फगेड़िया की अध्यक्षता में “नो बैग डे” मनाया गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू के प्रोफेसर डॉ संजय कस्वां व डॉ अशोक पुनिया थे। अतिथियों ने बालिकाओं के जीवन को अच्छा कैसे बनाया जाए के बारे में बहुत अच्छे प्रेरक प्रसंग सुनाएं तथा बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बोर्ड परीक्षा में कला विज्ञान दोनों संकाय में प्रथम आने वाली बेटी को ₹ 5100/- पारितोषित स्वरूप दिए जाने की घोषणा की। शाला प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में व्याख्याता सरीता शर्मा ने गायन की प्रस्तुति दी।

विद्यालय की छात्राओं ने कहानियां, सुविचार, सामान्य ज्ञान, चुटकुले, गायन आदि सुनाकर कार्यक्रम को बहुत ही रोचक बनाया। कार्यक्रम में व्याख्याता रश्मि महर्षि, व्याख्याता विमला चौधरी, व्याख्याता दयाचंद न्योल, रमेश खीचड़, अध्यापक नानूराम, कपिल मीणा, कन्हैया लाल जांगिड़, शीशपाल मीणा, योगेश्वरी शर्मा, अनीता मारू, आरती शर्मा, अशोक जाट, बालसिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखाराम तालनिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *