• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | तगाराम खती सेवानिवृत शिक्षक एवं जिलाध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा बाड़मेर ने रविवार को एरोज्ञा पुस्तकालय गुड़ामालानी ( बाड़मेर ) के द्वितीय वार्षिकोत्सव सम्मेलन में बतौर अतिथि 100000/-रू ( एक लाख ) का चैक भेंट कर शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल की है।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के बाड़मेर जिलाध्यक्ष भोमाराम बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व भी तगाराम खती ने बाड़मेर अगोर स्कूल में अम्बेडकर मंच हेतु 200000 रू (दो लाख), मेघवाल समाज बालिका छात्रावास कल्याणपुर मे 125000 रू, बाड़मेर मेघवाल छात्रावास में 150000 रू का सहयोग किया।
इसके अलावा भी जिलाध्यक्ष आरएमपी तगाराम खती स्कूलों में फर्नीचर, कम्युटर, स्टेशनरी आदि वितरण करते रहते रहे है।
राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर के जिला अध्यक्ष तगाराम करती अपनी पेंशन के 45000 रू प्रति माह में से अधिकांश राशि समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाज सेवा के कार्यों में खर्च करते है।
हम आपके उज्जवल भविस्य की मंगल कामना करते हैं।