• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जेदिया शुक्रवार को रतनगढ़ आए। उपाध्यक्ष जेदिया को पूर्व पार्षद लालचंद पंवार के नेतृत्व में रतनगढ़ नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व पार्षद लालचंद पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनगढ़ नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों के भेदभाव किया जाता है। अन्य समाज के लोगों को दूसरे कामों में लगा रखा है, जिससे वाल्मीकि समाज के ऊपर सफाई का कार्य और बढ़ जाता है।
ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका रतनगढ़ में अन्य समाज के जो सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं। उनसे सफाई का कार्य नहीं करवाया जाता है। वह सब अन्य कार्यों में नियुक्त है। जिससे वाल्मीकि समाज के ऊपर सफाई कार्य का अन्य भार आ जाता है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त कर्मियों को उनके सफाई कार्य पर ही काम करवाया जाए ताकि आगामी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए।
ज्ञापन देने वालों में आदित्य पंवार, दिलीप, रविकांत, महेंद्र, हेमंत कुमार, नरेश कुमार, हरिराम पंवार, प्रदीप कुमार, राहुल, प्रमोद कुमार सहित सफाई कर्मी मौजूद रहे।
Reporter- M.R. Mandiwal