• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | पांचाणियों की ढाणी (PKD), बूठ जेतमाल (जिला-बाड़मेर) में कल 31जुलाई, रविवार को विश्वरत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह व PKD में उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम श्री श्री 1008 श्री गणेश नाथ जी महाराज (गणेश शिव मठ, सांचौर) के सानिध्य में होगा।
जिसकी अध्यक्षता हेमाराम चौधरी (वन एवम् पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री, राजस्थान सरकार) करेंगे। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि रूपाराम धनदेव (विधायक, जैसलमेर) होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पदमाराम मेघवाल (विधायक, चौहटन), लोक बंधु (जिला कलक्टर, बाड़मेर), नितीन आर्य (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा) व उदाराम मेघवाल (पूर्व प्रधान शिव, समाजिक कार्यकर्ता) शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में बाड़मेर जिले के बहुजन समाज के सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे।
इस भव्य समारोह में बाड़मेर व पड़ोसी जिलों के बाबा साहब के अनुयाई, मिशनरी साथी, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी, कार्यकर्ता भाग लेंगे।
आप भी इस विशाल समारोह में शामिल होकर इसे भव्य बनावे और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करें।
यह जानकारी गणपत सिंह बौद्ध (अ.) ने दी।