सीएम गहलोत के निर्देश पर गरीब परिवार से मिले विधायक मनोज मेघवाल,
अब पीड़ित रामलाल नायक के परिवार को मिलेगा योजनाओं का लाभ
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिले के बीदासर कस्बे के वार्ड 19 निवासी रामलाल नायक पिछले 7 वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। जिसके कारण रामलाल का परिवार पिछले कुछ दिनों से आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा था। यहां तक की खाने-पीने तक के टोटे पड़ रहें थे। जिसकी सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंची। सूचना पर सीएम गहलोत ने जिला प्रशासन को पिड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। जिस पर गुरुवार देर शाम सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल और स्थानीय प्रशासन पिड़ित परिवार के घर पहुंचा।
विधायक ने पीड़ित रामलाल नायक के परिवार से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया व मुख्यमंत्री कोष से 25 हजार का चैक पिड़ित परिवार को सौंपा। इस दौरान उपस्थित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी नगद राशि इकट्ठा कर पिड़ित परिवार की मदद की। कांग्रेस कार्यकर्ता सलीम बल्खी ने रामलाल के दो मकानों की रिपेयरिंग और दरवाजे तथा खिड़कियां लगाने की घोषणा की दूसरी और स्थानीय प्रशासन ने भी पिड़ित परिवार को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, खाध्य सुरक्षा योजना सहित अन्य कई सरकारी योजनाओं से जोड़ा। पिड़ित परिवार को इंदिरा रसोई से दो वक्त के खाने की व्यवस्था को लेकर एसडीएम श्योराम वर्मा ने ईओ हिमांशु अग्रवाल को निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष छींपा, बीडीओ हंसराज मीणा, सामाजिक न्याय अधिकारी राजेंद्र स्वामी, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जेठाराम यादव, नेता प्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर, पार्षद महेंद्र माली, मेघराज सांखला, खालिद बल्खी, जवाहरसिंह राठौड़, पुसाराम चौहान, रामपाल पांडिया, रामनिवास माली, गोविंद सोनी, सलीम बल्खी, यूनूस बिसायती, हनुमानमल गुसाईंवाल, ल्याकत कुरैशी आदि मौजूद थे।