• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में शनिवार को अभय बागडी पुत्र जितेन्द्र बागडी के जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन के उपलक्ष्य में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के छात्र अभय बागडी को संस्था प्रधान द्वारा माला व साफा पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में विद्यालय के गुरुजनों व विद्यालय परिवार द्वारा अभय बागडी और परिजनो को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी गई। और अभय बागडी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
संस्था प्रधान ने बताया की गुरुकुल विद्यालय ने अब तक सात वर्षो में सात बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाया है और बताया की कठिन परिश्रम और मेहनत से विद्यार्थी हर संभव लक्ष्य हासिल कर सकते है।
इस अवसर पर कंचन, नीतु, रम्मी, हिमांशी काजल, पायल, अंकिता, हरीकिशन, दौलत राम उपस्थित रहे। संचालन आशीष सांखला ने किया।
Reporter- M.R. Mandiwal