• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर |
राजकीय एसबीडी पीजी महाविद्यालय परिसर में तारानगर विधायक व राज्यसभा एवं लोकसभा में छः बार चूरू का प्रतिनिधित्व कर चुके विधायक नरेंद्र बुडानिया के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया।
एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष किशनलाल सींवर के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।
सींवर ने बताया कि पेड़-पौधे की सुरक्षा और पेड़-पौधों को बढ़ावा देना प्रकृति को बचाने का अहम हिस्सा व हमारा फर्ज है।
आज हमने विधायक बुडानिया के जन्मदिन पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
इस मौके पर महाविद्यालय स्टाफ सहित एनएसयूआई छात्र नेता संदीप कड़वासरा, कृष्ण सारण, नीतीश बेनीवाल, भागीरथ जोशी, रामलाल कड़वासरा, दिनेश सारण, नरेंद्र सारण, मनोज सिहाग, दलीप सारण, विजय कम्मा एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।