जागो हुक्मरान न्यूज़

बालोतरा। मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान मूंगड़ा रोड बालोतरा के परिसर में जैसलमेर के लोकप्रिय विधायक एवं मेघवाल समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपाराम धनदे के प्रथम बार बालोतरा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मानाराम मेघवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक एकता एवं सद्भाव को ध्यान में रखते हुए समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी आवश्यक है।


स्वागत समारोह के मुख्यअतिथि रुपाराम धनदे ने कहा कि शिक्षा, व्यवसाय चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समाज में एकरूपता की आवश्यकता है।
संघर्ष एवं कठिनाइयां पार करते हुए जो सफलता अर्जित की जाती है उससे अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक होने के नाते समाज के अलावा अन्य लोगो की समस्याओं को भी निपटाना होता है।


संस्थान में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए अच्छी व्यवस्थाओ के लिए धन्यवाद दिया। आपसी सद्भाव रखकर गणमान्य समाज की प्रगति के लिए प्रयासरत रहें जिससे समाज शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज पांँचल, सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक घेवरराम पांँचल, सहायक अभियंता मोहनलाल पारखी, का सस्थान महासचिव गोविन्द मेघवाल, पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, संस्थान के संरक्षक नारायणराम गेवा, कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, समाज सेवी सावलराम सेजू जसोल, पार्षद हनुमान मेघवाल, पूर्व सरपंच चिमनाराम समदड़ी, सस्थान के कल्याणपुर अध्यक्ष भीमाराम देवपाल, भोमाराम बोस, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा, उपाध्यक्ष घमंडाराम गढवीर, लक्ष्मण लोहिया, राजूराम विरास, हेमाराम विरास पाटोदी, डॉ श्री फरसाराम सराणा, के अलावा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत व्याख्याता श्रीमती हवली लेक्चरार ,प्रधानाध्यापक श्रीमती इंदिरा, व्याख्याता श्रीमती देवी, पार्षद श्रीमती दुर्गा देवी, श्रीमती सुमन पांँचल, श्रीमती गायत्री पाँचल, सहित गणमान्य लोगों ने धूमधाम से साफा पहनाकर एवं मालाओं से विधायक का अभिनंदन किया।


इस अवसर पर संस्थान परिसर में पौधारोपण भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सिवाना से पूर्व सहायक अभियंता चंपालाल बामणिया, मोटाराम पँवार ,ब्लॉक शिक्षा शिक्षा अधिकारी छगनलाल राठौड़, ईन्ज. महेन्द्र रमन, पुष्पेन्द्र पाँचल तहसीलदार, किसनाराम जोगसन, पूर्व अध्यक्ष बालाराम भाटिया, समाज सेवी कानाराम बारुपाल, दिनेश बारुपाल,समाजसेवी हेमंत भाटिया, आसुराम मेघवंशी, दुदाराम बारुपाल कृषि अधिकारी, हुकमाराम राठौड़, छगन जोगसन, नेमसा भाटी, खीमाराम परमार जसोल, हरीराम सोढा जसोल, गोर्धन परमार मूगडा, राणाराम मेघवाल खेड., रावताराम मेघवाल, खीमाराम मेघवाल जेरला, सोहनलाल मेघवाल जेरला, छगनलाल नामा , धनराज नामा, मदन बारूपाल, ओमप्रकाश बारुपाल, सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्थान के सहयोग के लिए ओमप्रकाश नामा पुत्र स्व. नरसिंहराम नामा, सुरेश कुमार जोगसन व.अ. पुत्र स्व.मिश्राराम जोगसन, ने दुकाने के निर्माण में क्रमशः सवा सवा लाख रुपए सहयोग देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत मे कोषाध्यक्ष वीराराम परिहार जसोल,ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *