कल्याणपुर थानाधिकारी ने तुरन्त मौके पर पहुँच कर परिजनों व पंचों को मृत्यभोज का आयोजन करने को लेकर पाबंद किया। जानकारी के अनुसार भवराराम, कन्हैया लाल, चुनाराम और मुनाराम मेघवाल निवासी डोली राजपुरा के पिता जालाराम मेघवाल की मृत्यु पर दो जून को होने जा रहा था मृत्यभोज का आयोजन, पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों सहित जातीय पंचों को आयोजन नही करने को लेकर पाबंद कर दिया है ।