• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | आमजन से सामंजस्य बनाने, महिलाओं को सुरक्षा का माहौल मुहैया कराने के साथ साथ नशे की रोकथाम एवं आमजन के दर्द सुनने के लिए पुलिस महानिरीक्षक की ओर से शुरू किए गए पुलिस पब्लिक पंचायत के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय शिमला के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रविवार को भानीपुरा थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन हुआ।

जिसमें भानीपुरा थानाधिकारी सुभाषचन्द्र ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है। फिर भी ग्रामीणों के पास कोई सूचना एवं जानकारी है तो पुलिस को तुरंत बताए। थानाधिकारी ने नशा, बाल अपराध, महिला उत्पीडऩ, यातायात नियमों, साईबर क्राईम, पोक्सो एक्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शीमला सरपंच अजीज खान ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया और ग्रामीणों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने अपील की।

इस मौके पर हैड कांस्टेबल दौलतराम, कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, ई सखी मंजू कंवर, पुलिस मित्र पवन स्वामी, पंचायत सहायक महेंद्रसिंह, बलजीत सिंह, हिदायत खान, मनीराम भाकर, परमेश्वर दास स्वामी, सुलतान मेघवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Reporter- Sunil Chandel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *