• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ में अरविंद इंदौरिया, नगर ब्लॉक अध्यक्ष बीजेपी रतनगढ़ की अध्यक्षता एवं सुरेंद्र गाडगिल पार्षद वार्ड नंबर 45 रतनगढ़ के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें गृह परीक्षा परिणामों में कक्षा स्तर पर प्रथम को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल, द्वितीय को प्रशस्ति पत्र व सिलवर मेडल, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व ब्रोंज मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम कक्षा में अनु, द्वितीय कक्षा में उमेश कुमार, तृतीय कक्षा में उर्मिला, चतुर्थ कक्षा में प्राची रेगर षष्ठी कक्षा में भरत रेगर, सप्तमी कक्षा में चंचल चावला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी अवसर पर गत दिनों में आयोजित सुलेख प्रतियोगिता के 18 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष महोदय अरविंद जी इंदोरिया ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने व मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग को नुकसान दायक बताकर बच्चों से अपने अनुभव शेयर किए। प्रधान नेमीचंद सांखला ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को निरंतर प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिस्पर्धा युग में अपने आप को और ज्यादा निखारने पर बल दिया। और ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी सभी बच्चों को नियमित पढ़ाई करने की सलाह दी।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कलाल, अमर चंद जी, कंचन स्वामी, नीतू शर्मा, रम्मी गुरारा, स्नेहा शर्मा, अनुराधा, ममता आशीष सांखला उपस्थित रहे। संचालन भागीरथ दायमा ने किया।
Reporter-M.R. Mandiwal