• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | सरदार शहर की वाल्मीकि बस्ती के अंबेडकर धर्मशाला में ऑल इंडिया वाल्मीकि युवा मंच के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष सुरेश भाटिया की अध्यक्षता में राज्यमंत्री किशन लाल जेदिया का अभिनंदन सम्मान समारोह हुआ। जिसमें जितेंद्र जेदिया ने शहर अध्यक्ष वाल्मीकि महासभा के नेतृत्व में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उनको माला, साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही उनको सफाई कर्मचारी से संबंधित समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपा गया, जिस मांग पत्र पर उपाध्यक्ष ने तत्काल रूप से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
माननीय राज्य मंत्री ने सफाई कर्मचारी की नई भर्ती करने के प्रस्ताव सरकार को भेजे जा चुके हैं और रिक्त पद की भर्ती की सूची नगर पालिका से डीएलबी भेजी जा चुकी है और नई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता प्राथमिकता देने का उन्होंने आश्वासन दिया है।
नगरपालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी ने वाल्मीकि समाज की सफाई कर्मचारी से संबंधित समस्याओं को सुना और हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद परिहार सीनियर लेक्चरर समाजसेवी लाडनूं ने किया।
इस मौके पर वेद प्रकाश पंवार प्रदेश सचिव, रवि भाटिया कोषाध्यक्ष ऑल इंडिया वाल्मीकि युवा मंच, पार्षद नूर मोहम्मद, नानू राम, राजेश जैदिया, हंसराज सिद्ध, राजेश पारीक, जितेंद्र, राजवीर, राकेश, ललित, अरुण, राधाकृष्णन परिहार, आकाश, अजय सुमित आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।